Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन स्थायी नहीं है. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा, "आप का कांग्रेस के साथ स्थायी विवाह नहीं है. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य फिलहाल भाजपा को हराना और वर्तमान शासन की तानाशाही और 'गुंडागर्दी' को खत्म करना है."
केजरीवाल ने कहा, "देश को बचाना जरूरी है. बीजेपी को हराने के लिए जहां भी गठबंधन की जरूरत थी, AAP और कांग्रेस साथ आए और एक उम्मीदवार खड़ा किया. बीजेपी का पंजाब में कोई अस्तित्व नहीं है."
केजरीवाल से पूछा गया कि कांग्रेस से आप का कितने दिन अलायंस चलेगा. इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि आप ने कांग्रस से शादी थोड़ी की है. ना तो लव मैरिज हुई है और ना ही अरेंज मैरिज. देश को बचाने के लिए ये गठबंधन हुआ है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों विपक्षी दलों ने मिलकर दिल्ली की सात सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा, किन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- General Election: अमित शाह ने चुनाव नतीजों को लेकर दिया अहम बयान, बोले- पीएम मोदी 310 सीट पार कर गए