तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने वकीलों से मुलाकात का समय बढ़ाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि केजरीवाल ने वकीलों से मुलाकाती समय बढ़ाने की मांग की थी. वकीलों से 5 बार मिलने की याचिका दायर की थी. बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया. बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा था. हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था.
बता दें कि ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था. ED ने 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दिल्ली CM को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई. 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था., वे 10 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- BJP Lashes Out At Kejriwal: 'अपने पद से इस्तीफा दें CM केजरीवाल ', बीजेपी का बड़ा हमला