बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज ड्रग मामले में क्लीनचिट मिल गई है, लेकिन NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के आरोप पत्र में जांच एजेंसी ने खुद यह बताया है कि ग्रेजुएशन के दौरान आर्यन ने नींद न आने की वजह से गांजे का सेवन शुरू किया था. पिछले साल अक्टूबर में क्रूज पर रेड और कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें से 14 के खिलाफ NCB ने शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की बड़ी खबरें
केंद्रीय एजेंसी ने यह बताया है कि सबूतों की कमी की वजह से आर्यन ( Aryan Khan ) का नाम आरोपपत्र में नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने खुद NCB को बताया था कि 2018 में अमेरिका में ग्रेजुएशन करने के दौरान उन्होंने गांजा पीना शुरू किया था. आर्यन ने बताया था कि उन्हें नींद की समस्या था और इंटरनेट पर उन्होंने कई आर्टिकल पढ़े थे जिसमें कहा गया था कि गांजे के सेवन से इससे राहत मिलती है.
एनसीबी का दावा है कि एक दूसरे बयान में आर्यन ने माना कि अपराध में उनकी संलिप्तता का इशारा करने वाले वॉट्सऐप चैट उनके ही थे. आरोप पत्र के मुताबिक आर्यन ने एजेंसी को बताया कि वह बांद्रा के एक ड्रग डीलर को जानते थे, लेकिन उसका नाम या ठिकाना नहीं जानते क्योंकि वह उनके दोस्त आचित का जानकार है. आचित इस मामले में सह आरोपी है.
ये भी देखें- Rampur Bypolls: आजम के गढ़ में मायावती नहीं उतारेंगी कैंडिडेट, जानें क्या है वजह
बता दें कि इस मामले में NCB ने आर्यन खान को क्लीनचिट देते हुए कहा कि उनके पास से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ और न ही कोई ऐसा ठोस सबूत मिला जिससे साबित हो कि उन्होंने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची.