Aryan Khan Case: आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में सीबीआई ने गुरुवार को NCB के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े को तलब किया है. वानखेड़े के खिलाफ कथित तौर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. वानखेड़े के अलावा 4 अन्य के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
इससे पहले बुधवार को इसी मामले में समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने 22 मई तक वानखेड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करने को कहा है.