आर्यन खान को गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरने वाले नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े इन दिनों मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. समीर वानखेड़े का रिश्वत मांगने से लेकर भ्रष्टाचार तक कई मामलों में नाम सामने आ चुका है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि वानखेड़े के पास आय से अधिक संपत्ति भी पाई गई है.
ABP न्यूज के मुताबिक - साल 2017 से 2021 के बीच वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ 6 बार विदेश यात्रा कर चुके हैं. इस यात्रा में ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव देश शामिल है. इसके अलावा महंगी घड़ियां, मुंबई में चार फ्लैट और वाशिम में 41,688 एकड़ जमीन मिलने की भी खबर है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में कहा गया है कि आर्यन खान से 25 करोड़ रुपये वानखेड़े और कुछ अन्य लोगों ने मांग की थी, और पैसे न देने पर आर्यन को झूठे ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी गई थी.