मुंबई (Mumbai) ड्रग्स ऑन क्रूज (drugs) केस मामले में पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का तबादला कर दिया गया है. उनका तबादला अब DGTS चेन्नई किया गया है. वो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन
ये भी पढ़ें:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच को लेकर कठघरे में थे. वर्तमान में डीआरआई में तैनात हैं. अब उनका तबादला डीजी करदाता सेवा निदेशालय, चेन्नई में कर दिया गया है. इसे गैर संवेदनशील पोस्टिंग माना जाता है. इससे पहले केंद्र सरकार ने समीर वानखेडे के खिलाफ एक्शन लेने के संकेत दिए थे. बता दें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 27 मई को आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी थी. NCB की टीम ने अपनी जांच में आर्यन खान समेत 6 लोगों को दोषी नहीं पाया और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत ना मिलने की बात कह कर उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद से समीर वानखेड़े की आलोचना हो रही थी.