Aryan Khan drugs case: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail dies) की मौत हो गई है. खबर है कि चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने से प्रभाकर सैल का निधन हुआ है. प्रभाकर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई सनसनीखेज खुलासे किए थे. उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले की जांच कर रही NCB की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि वह केपी गोसावी (KP Gosawi) के पर्सनल बॉडीगार्ड थे. केपी गोसावी वहीं हैं, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था.
दिलचस्प है कि प्रभाकर की मौत ऐसे वक्त हुई, जब एक दिन पहले ही कोर्ट ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई.