बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (asad ahmed) और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) के एनकाउंटर की पूरी कहानी अब छन-छन कर बाहर आ रही है...पुलिस के बयान और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर की कहानी कुछ इस प्रकार है...हालांकि इस पूरी कहानी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दैनिक भास्कर ने STF डीआईजी अनंत देव तिवारी हवाले से बताया है कि करीब 15 दिनों से असद और गुलाम की लोकेशन यूपी-मध्य प्रदेश, यूपी-राजस्थान बॉर्डर (UP-Rajasthan Border) पर मिल रही थी. जिसके बाद डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार और डिप्टी एसपी विमल कुमार की अगुआई में 12 जवानों की टीम को इनके पीछे लगा दिया गया.
गुरुवार को पता चला कि दोनों झांसी में पारीछा डैम के पास छुपे हुए हैं. जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उन्हें घेरा. पुलिस का दावा है कि खुद को घिरा देश दोनों ने दोनों ने विदेशी हथियारों से फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 49 राउंड फायरिंग हुई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह मुठभेड़ करीब 30 मिनट चली.