Asad Ahmed Encounter Live Updates: उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ ने उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स पर गोली चलाने वाला आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आइए अब आपको बताते है कि उमेश की हत्या से लेकर अब तक कितने लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके है.
इन आरोपियों का हो चुका है एनकाउंटर
27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने सबसे पहले प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, अरबाज ही क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे. अरबाज पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
वहीं 06 मार्च को हत्याकांड में शामिल दूसरे शूटर उस्मान चौधरी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यह वही शूटर था जो पास की दुकान पर खड़े होकर सामान खरीदने का नाटक कर रहा था, और उमेश पाल के पहुंचते ही उनके ऊपर गोलियों की बौछार करने लगा था.
13 अप्रैल को हत्याकांड के बड़े आरोपी असद अहमद और गुलाम अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था.