Atiq Buried in Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात रहे. RAF को तैनात किया गया था.
पहले अतीक और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों के शव के अंदर कई गोलियां फंसी थीं और पोस्टमार्टम के बाद सीधे दोनों के शव को कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया. जहां उसके कुछ करीबी रिश्तेदारों ने उसके शव को दफनाया.