यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गुरुवार दोपहर को झांसी (Jhansi) में हुए कथित एनकाउटंर में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराया है.यूपी के कानून व्यवस्था के ADG प्रशांत कुमार ने इसके लिए STF की टीम को बधाई दी .
साथ ही उन्होंने कहा कि अतीक के काफिले पर हमले की भी सूचना पुलिस को थी.जिसके बाद STF की टीम का गठन किया गया और इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया गया.
प्रशांत कुमार से प्रेस वार्ता में सवाल किया गया कि क्या असद का अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक को छुड़ाने का प्लान था.इस पर एडीजी ने कहा कि हमारे पास ये सूचना थी, कि असद और अशरफ के काफिले पर हमला हो सकता है.
प्रशांत कुमार ने कहा कि अतीक और अशरफ को छुड़ाने की सूचना मिली थी.इस पर हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी.हालांकि असद की ओर से ऐसी कोशिश भी हुई या नहीं इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा
और साथ ही उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों के लिए पुलिस की जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई जारी रहेगी.