Asad-Ghulam Encounter magisterial inquiry: उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए असद, गुलाम एनकाउंटर केस की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. झांसी DM ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं. जांच अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को बनाया गया है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना के संबंध में किसी तरह की जानकारी या साक्ष्य हैं और वो देना चाहता है तो तीन दिन के अंदर दे सकता है.
बता दें कि झांसी के थाना बड़ागांव इलाके में 13 अप्रैल को को यूपी एसटीएफ (STF) के साथ हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम मारा गया था, जिसके बाद से ही पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे थे.
यहां भी क्लिक करें: Amritpal Singh: पकड़ा गया अमृतपाल का करीबी, जाने कौन है जोगा सिंह?