Asaram News: रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को फिर झटका लगा है. राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र भेजने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, आसाराम ने आयुर्वेदिक इलाज के लिए पुणे के माधवबाग अस्पताल में जाने की इजाजत मांगी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर आसाराम को इलाज के लिए मंजूरी नहीं देने की बात भी कही थी. ऐसे में अब जोधपुर के करवड़ अस्पताल में ही आसाराम का इलाज हो सकता है.
बता दें कि आसाराम रेप के मामले में राजस्थान की जोधपुर की जेल में बंद हैं.