Ashok Chavan: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही मंगलवार को बीजेपी का दामन थामने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने कहा, आज दोपहर 12-12:30 के दौरान अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत करने जा रहा हूं. आज मेरा भाजपा में प्रवेश है. दोपहर 12 बजे के आस पास मैं राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस व अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में जाकर पार्टी ज्वॉइन कर लूंगा."
अन्य नेताओं के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि 'मैंने किसी को भी इसके लिए निमंत्रित नहीं किया है.'
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी को अशोक चव्हाण राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बता दें कि सोमवार यानी कि 12 फरवरी को ही अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि अब तक भाजपा में शामिल होने के बारे में निर्णय नहीं किया है, लेकिन अगले ही दिन यानी कि मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: 'पंजाब-हरियाणा को कश्मीर बना दिया...', किसान नेता सरवन सिंह ने क्यों कही ये बात?