Congress President Election : कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चल रही सियासत के बीच राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस (Cognress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद गहलोत ने ऐलान किया कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय (Congress President) अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: UP: अखिलेश यादव तीसरी बार बने SP के अध्यक्ष, चुनाव आयोग पर लगाया बीजेपी के इशारे पर 'धांधली' का आरोप
शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के बीच होगा मुकाबला
इसके बाद साफ हो गया है कि अब मुकाबला शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के बीच होगा. आलाकमान से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैंने सोनिया गांधी से मांफी मांगी है.
ये भी पढ़ें: Abortion Rights: पति का यौन हमला 'मैरिटल रेप', हर महिला को अबॉर्शन का अधिकार, SC का ऐतिहासिक फैसला
सोनिया गांधी लेंगी फैसला
उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं इसलिए अपनी नैतिकता के आधार पर माफी मांगी है. हालांकि राजस्थान में जो कुछ भी हुआ उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. सोनिया के करीबी माने जाने वाले गहलोत ने कहा कि मैं मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री रहूंगा या नहीं इसके बारे में सोनिया गांधी फैसला लेंगी.