Gyanvapi Survey Case: वाराणसी की एक अदालत ने गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए चार और सप्ताह का समय दे दिया है.
अदालत ने कहा कि इसके बाद सर्वेक्षण करने की अवधि अब नहीं बढ़ाई जाएगी. सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया कि- 'जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने एएसआई की याचिका सुनने के बाद चल रहे सर्वेक्षण की अवधि को चार सप्ताह और बढ़ाने की उसकी अपील स्वीकार कर ली.'
बता दें कि एएसआई को सर्वेक्षण की रिपोर्ट 6 अक्टूबर तक सौंपनी थी, लेकिन अब 6 नवंबर तक का समय मिल गया है.
यहां भी क्लिक करें: Sanjay Singh Arrest: 'मोदी जी हार रहे हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं' अपनी गिरफ्तारी पर बोले संजय सिंह
एएसआई यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि 17वीं शताब्दी की इस मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया था या नहीं.