ASI की टीम ने शुक्रवार सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू कर दिया है. दरअसल एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे को हरी झंडी दी थी. अदालत के आदेश के बाद ही जिला व पुलिस प्रशासन ने ASIके सहयोग और सुरक्षा की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी में इस दौरान अलर्ट जारी है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद ASI ने कहा था कि सर्वे के ढांचे को कोई नुकसान नहीं होगा. इस दौरान न कोई खुदाई होगी और न ही ड्रिल किया जाएगा.
बिना किसी नुकसान के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया जाएगा. हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई होगी.
Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी में होगा ASI का सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी मंजूरी