उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने मंगलवार को झांसी के पास पारीछा डैम (Parichha Dam) के नजदीक असद और गुलाम के एनकाउंटर (Assad and Ghulam encounter) का पूरा सीक्वेंस रीक्रिएट किया...इस दौरान ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर एनकाउंटर हुआ कैसे...तब परिस्थितियां कैसी थीं...इसके जरिए एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के जवाब भी हासिल करने की कोशिश की गई...
13 अप्रैल को हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस के बाद से ही माफिया अतीक अहमद (ateek Ahmed) का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम फरार चल रहे थे...दोनों को यूपी पुलिस और STF ने बीते 13 अप्रैल को झांसी के पास पारीछा डैम के नजदीक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इस एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का भी गठन हुआ है.