Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Karnataka जैसे बीजेपी शासित राज्यों की तरह, असम में भी पार्टी की सरकार कई नाम बदलने की तैयारी कर रही है. CM हिमंता बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma ) ने बुधवार को इसका ऐलान भी किया. सरमा ने बताया कि जल्द असम में एक पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिसके जरिये राज्य में ऐसी जगहों के नाम बदलने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे जो यहां की संस्कृति और सभ्यता को नहीं दर्शाते हैं.
मुख्यमंत्री ने ऐसा गुवाहाटी ( Guwahati ) के दूसरे मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के अवसर पर कहा. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में काला पहाड़ सहित कुछ जगहों का नाम बदले जाएंगे. हालांकि, नाम किन जगहों के बदले जाएंगे या किन नामों को लेकर सरकार क्या सुझाव देगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा- नाम में बहुत कुछ है... किसी शहर, कस्बे या गांव के नाम में उसकी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता की झलक मिलनी चाहिए. हम पूरे असम में ऐसी जगहों के नाम बदलने पर सुझाव मंगाने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत करेंगे' हालांकि, इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने जगहों के नाम बदलने की जरूरत पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को राज्य में सड़क और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण जैसे कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
देखें- UP Election: पुलिस वालों क्यों कर रहे हो ये तमाशा... मंच से अखिलेश को ऐसा क्यों बोलना पड़ा?