दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका लगा है. टॉप कोर्ट ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की तरफ से दाखिल मानहानि का मुकदमा रद्द करने से मना कर दिया है.
देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि अपनी सतही बयानबाज़ी के लिए सिसोदिया को सरमा से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए थी. अब उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.
अदालत ने सुनवाई के दौरान ये भी कहा कि यदि आप सार्वजनिक बहस को इस स्तर तक गिरा देंगे, तो आपको अंजाम भुगतने होंगे.
Mumbai Pollution: दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई मुंबई, डराने वाला है प्रदूषण का स्तर
बता दें कि इससे पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट (Guwahati High Court) भी सिसोदिया की याचिका खारिज कर चुका है. असम के CM सरमा और उनकी पत्नी पर PPE किट के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपना बचाव करते हुए कहा कि उनका मतलब यह नहीं था कि सरमा भ्रष्ट हैं. उन्होंने सिर्फ एक कांट्रेक्ट पर सवाल उठाए थे.