Dry Day in Assam on 22 January: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर असम सरकार ने 22 जनवरी को 'ड्राई डे' घोषित कर दिया है. इसका मतलब ये है कि इस दिन असम में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने इसकी जानकारी दी है.
असम के एक मंत्री ने बताया कि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. बता दें कि जब सरकार की तरफ से किसी खास मौके पर पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है, तो उस दिन को 'ड्राई डे' कहते हैं.
EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग, 'भारत विरोधी' टिप्पणियां पड़ी भारी