राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की ख़बरों के बीच इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने DGP से बात कर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 'ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी नक्सली रणनीति हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग हैं'.
वहीं कांग्रेसियों ने पुलिस पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इस दौरान राहुल गांधी समर्थकों और गुवाहाटी पुलिस के बीच हाथापाई की भी ख़बर है.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में यात्रा की इजाजत नहीं है, जबकि राहुल गांधी की यात्रा शहर के अंदर की तरफ बढ़ रही थी. इसी वजह से रोड पर बाद में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए थे और इसी दौरान कांग्रेस नेता की बस के साथ चल रहे लोगों की पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra पहुंची गुवाहाटी, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प