Assam News: असम (Assam) के लेटेस्ट इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) से पता चला है कि नौकरी पाने में असमर्थ शिक्षित युवाओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. 2022 में लगभग 10 लाख शिक्षित युवाओं ने रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण कराया, जबकि इसके पिछले साल यह संख्या केवल 1.4 लाख थी.
इकोनॉमिक सर्वे में इसे राज्य के सामने एक बड़ी चुनौती बताया गया है. इसमें कहा गया है कि शिक्षित नौकरी चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है और नए रजिस्ट्रेशन में केवल एक ही साल में सात गुना से अधिक की वृद्धि हुई है.
इस महीने बजट सत्र के दौरान असम विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि 2021 की तुलना में 2022 में शिक्षा के सभी स्तरों पर शिक्षित नौकरी चाहने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है.
Lok Sabha Elections: PM मोदी बोले- '2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है'