असम की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को एम्स का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मोदी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल नई बीमारी देखने को मिल रही है. मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है. वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता. श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है.
ये भी पढ़ें : Sonia Gandhi: अंबेडकर जयंती पर सोनिया गांधी बोलीं- सत्ता का दुरुपयोग करने वाले असली राष्ट्र विरोधी