मणिपुर में असम राइफल्स के एक जवान ने कथित तौर पर अपने साथियों पर फायरिंग की और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. भारत-म्यांमार के पास दक्षिण मणिपुर में असम राइफल्स बटालियन में हुई इस घटना में छह जवान घायल हुए हैं.
घायल हुए जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. असम राइफल्स के मुताबिक, इस घटना का राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी घायल गैर-मणिपुरी हैं.
बताया गया कि असम राइफल्स के जवान की गोलीबारी की इस घटना की जांच की जाएगी. बताया गया कि इस संबंध में एक टीम का भी गठन किया जा सकता है जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे. वहीं जवान के साथी जवानों से भी पूछताछ की जा सकती है.
Delhi में छठी क्लास के एक स्टूडेंट को सीनियर्स ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा