Assembly Election: त्रिपुरा (Tripura) के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड (Meghalaya and Nagaland) में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे. तीनों राज्यों में मतगणना (vote counting) 2 मार्च को होगी. चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता (model code of conduct) भी लागू हो गई.
बता दें नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म हो रहा है. वहीं मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं. त्रिपुरा में जहां BJP की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Nationalist Democratic Progressive Party) सत्ता में है. मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सरकार है.
यह भी पढ़ें: Espionage Network: वित्त मंत्रालय की जासूसी कर रहा था कर्मचारी! दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार