देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतेजार आज यानी सोमवार को खत्म हो सकता है. दरअसल, चुनाव आयोग सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बता दें कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें काफी अहम चुनाव माना जा रहा है.