Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath Cloudburst) के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. अबतक इस हादसे में 15 लोगों (killed) की मौत हो चुकी है. जबकि 50 लोग घायल (injured) हो गए हैं. 48 लोग लापता (missing) बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चल रहा है. मौके पर ITBP और NDRF की टीमें डटी हैं. देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है. इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.
बचाव कार्य में सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी लगाया गया है. शरीफाबाद से 2 सर्च और रेस्क्यू डॉग को हेलीकॉप्टर के जरिए पवित्र गुफा में ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra Cloudbrust: तेज बारिश के बाद अचानक फटा बादल, पानी के साथ आया मलबा... और मच गई तबाही!
चश्मदीदों के मुताबिक अमरनाथ की गुफा के दाहिनी तरफ से पानी का भयानक बहाव आया और पलक झपकते ही सबकुछ तबाह हो गया. जहां कुछ देर पहले तक टेंट थे, लंगर था वहां कुछ सेकेंड के बाद ही मलबा था और कीचड़ की एक नदी बह रही थी. दो लंगर हाउस तो इस सैलाब में पूरी तरह से बह गए.