देश आज स्वतंत्रता की लड़ाई को नई उर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhas Chandra Bose Jayanti) मना रहा है. इस मौके पर उनकी बेटी अनीता बोस फाफ (daughter of subhash chandra bose anita bose pfaff) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवशेषों (Netaji's ashes) को भारत वापस लाने की मांग की है. जर्मनी में रह रहीं अनीता बोस ने कहा ''जो लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रशंसा करते हैं. वो अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत कामों में भी उनके मूल्यों को बरकरार रखकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ सम्मान दे सकते हैं.''
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे में हुई था. कहा जाता है कि जापान जाते समय उनका विमान क्रेश हो गया था. नेताजी के अवशेष जापान की राजधानी टोक्यो के पास रेनकोजी मंदिर (Netaji's ashes in Renkoji Temple, Tokyo) में रखे हुए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Subhash Chandra Bose: 'अधूरा है अभी नेताजी का सपना, मिलकर करना होगा पूरा',पराक्रम दिवस पर बोले RSS प्रमुख