तमाम एहतियात और कवायदों के बावजूद देश में ओमिक्रॉन(Omicron) अपने पांव तेजी से पसार रहा है...जिस वजह से सरकार से लेकर आम आदमी तक खौफ में है और हर कोई जानना चाहता है कि आगे क्या होगा. लिहाजा इसी मुद्दे पर editorji ने exclusive बात की IIT के प्रोफेसर और पद्मश्री से सम्मानित प्रो मणीन्द्र अग्रवाल (Manindra Agrawal) से.
प्रो. अग्रवाल वे शख्स हैं जिन्होंने इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर की भी करीब-करीब सटीक भविष्यवाणी की थी. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन की स्थिति का बारीक विश्लेषण कर भारत में तीसरी लहर(Third Wave) को लेकर अपना अनुमान पेश किया है.
Omicron के खतरे पर बोले AIIMS प्रमुख डॉ. गुलेरिया बोले- किसी भी हालात के लिए रहें तैयार