Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) की चौथी पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर पूरा देश अपने महान नेता को याद कर रहा है. दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
Lumpy Skin Disease: राजस्थान में लम्पी की चपेट में आए 4 लाख से ज्यादा पशु, एक्शन में सरकार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 'सदैव अटल' पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. समाधि स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. इसके अलावा देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए बीजेपी ने ट्वीट किया है कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक, हमारे प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.
Nitish Kumar cabinet expansion: महागठबंधन सरकार में दिखेगा RJD का दबदबा!, जानें कितने होंगे मंत्री
पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी जी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. अटल जी एक कवि, पत्रकार एवं एक कुशल वक्ता भी थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा औऱ साहित्य पर जोर दिया था और बीजेपी की स्थापना से लेकर सत्ता के काबिज होने तक में उनका अहम योगदान रहा.