गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले पर यूपी सरकार ने
अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है. जिसमें कहा गया है कि घटना की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
इसके साथ ही यूपी सरकार की तरफ से रिपोर्ट में विकास दुबे एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है. जिसमें रिटायर्ड जज जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के अनुपालन के बारे में भी बताया गया है. इस मामले पर सोमवार को वकील विशाल तिवारी की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
आपको बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के एनकाउंटर के बाद अतीक की बहन आइशा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जिसमें कहा गया था कि यूपी सरकार गैर न्यायिक ढंग से हत्याएं करवा रही है.और आगे उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यूपी सरकार उनके परिवार के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है.
अतीक की बहन की तरफ से दाखिल की याचिका में कहा गया था कि मेरे परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.साथ ही आइशा ने 2017 से अप्रैल 2023 तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच एक्सपर्ट कमेटी से कराने की भी मांग की थी.बता दें कि यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी देखें: महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन सरकार, CM शिंदे बोले-अजित का अनुभव विकास में आएगा काम