IAS Athar Aamir Khan Marriage: 2015 UPSC टॉपर और IAS अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) की दूसरी शादी के बाद, अब उनके पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) भी दोबारा शादी करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, साल 2015 में सेकेंड UPSC टॉपर रहे अतहर अब डॉ. मेहरीन काज़ी (Dr. Mehreen Kazi) से शादी करने वाले हैं. हालांकि, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि शादी की तारीख क्या होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें अतहर और मेहरीन एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Fake Video: राहुल गांधी का फर्जी वीडियो शेयर करने का मामला, बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर और एक टीवी एंकर
दरअसल, हाल ही में अतहर की पहली पत्नी टीना डाबी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ शादी कर ली थी, और अब अतहर ने भी दूसरी शादी का फैसला ले लिया है.
बता दें कि साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में टीना डाबी को पहला तो अतहर आमिर खान को दूसरा रैंक मिला था. फिर ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली. लेकिन, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली, साल 2020 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. जिसे साल 2021 के अगस्त में मंजूरी मिल गई.
अतहर आमिर खान, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं, और फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हैं.