माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब हत्या करने वाले शूटर्स (Shooters) ने पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक अतीक की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को कानपुर के शातिर बदमाश बाबर ने पिस्तौल और हथियार मुहैया कराए थे. बाबर हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया है.
ये भी देखें: रेत माफिया ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, महिला इंस्पेक्टर को घसीटा, 44 गिरफ्तार
आपको बता दें कि अतीक के हत्यारों को असलहा मुहैया कराने वाला बाबर कानपुर का शातिर अपराधी है.उसके ऊपर यहां पांच मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बाबर पर इनाम भी घोषित किया है.
ये भी देखें: शेट्टार की सीट से BJP ने उतारा नया चेहरा, उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी