अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच तेज हो गई है. प्रयागराज के रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित जिस होटल में तीनों शूटर ठहरे थे, शनिवार को उसकी जांच SIT ने की. इस दौरान डीवीआर को पुलिस ने कलेक्ट कर लिया. पुलिस के मुताबिक शूटर्स ने योजना के मुताबिक अपने-अपने सिम कार्ड मोबाइल से निकालकर फेंक दिये थे. यही वजह है कि मोबाइल में कोई सिम नहीं मिली. होटल के कमरे से बरामद मोबाइलों में एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं, जिसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है.
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितना आया बदलाव
पुलिस आरोपियों के नंबर की सीडीआर से उनके आपस में बातचीत का डाटा तैयार कर रही है. पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचना चाहती है.