Atiq Ahmed: गैंगस्टर अतीक अहमद के प्रयागराज दफ्तर में मिले खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, FSL रिपोर्ट में इंसानी खून की पुष्टि हुई है. अब इस बात की छानबीन की जा रही है कि आखिर ये खून यहां कैसे आया और क्या यहां किसी महिला का कत्ल हुआ था. दरअसल, खून के धब्बे किसी महिला के होने का अंदेशा इसलिए ज्यादा है क्योंकि मौके से खून से सनी कुर्ती और टूटी हुई चूड़ी बरामद हुई है. बता दें कि सोमवार को अतीक के दफ्तर पर छापेमारी के बाद दूसरी मंजिल से छत तक 9 जगह खून के धब्बे मिले थे और चाकू भी बरामद हुए थे, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने खून के सैंपल को जांच के लिए भेजा था.
खबरों के मुताबिक, अतीक के इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने बुलडोजर चलाया था. इसके बाद से दफ्तर वीरान हो गया था, लेकिन यहीं से अतीक अपने गैंग को चला रहा था.