Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार और करीबियों पर यूपी पुलिस (UP Police) का शिकंजा कसना जारी है. इस कड़ी में अब यूपी पुलिस अतीक के भाई अशरफ के साला सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के कसते शिकंजे के बीच अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) का साला सद्दाम दुबई (Dubai) भाग गया है. बताया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगला के किसी हवाई अड्डे से दुबई के लिए रवाना हुआ था.
वकील शौलत हनीफ को रिमांड पर लेने की तैयरी
इसके साथ ही यूपी पुलिस अतीक अहमद के वकील शौलत हनीफ को रिमांड पर लेने की तैयरी में है. वकील सौलत हनीफ उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद की पैरवी कर रहे थे. गौरतलब है कि हनीफ हत्याकांड में दोषी पाए जाने के बाद प्रयागराज की नैनी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.