अतीक अहमद के वकील के घर के पास देशी बम से हमला हुआ है. वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार दहशत फैलाने के उद्देश्य से ये बमबाजी की गई है. घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कटरा में गोबर वाली गली में बम चला है. यहां हर्षित सोनकर और आकाश सिंह, रौनक यादव के बीच कुछ विवाद हुआ था. इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश और रौनक पर बम से हमला कर दिया. इस बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ है