Atiq Ahmed Letter: गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने अपनी हत्या से दो हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को एक सीक्रेट चिट्ठी ( Secret Letter) लिखी थी. जिसे टॉप कोर्ट को पोस्ट भी किया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस लेटर में उसने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. माना जा रहा है कि लेटर के खुलने के बाद कई अहम राज भी खुल सकते हैं. 'टाइम्स नाउ' के रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अहमद ने 'सेवा में, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया' को संबोधित करते हुए ये लेटर लिखा था. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट को यह चिट्ठी पूर्व सांसद की हैसियत से लिखी है. हालांकि, इस चिट्ठी में क्या-क्या है, इसकी डीटेल अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसमें कई नामी-गिरामी हस्तियों के भी नाम लिखे हैं, जिन्होंने या तो अतीक के खिलाफ कथित साजिश की है या उसके गुनाहों में साथ दिया था.
बता दें कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या उस समय की गई जब वे मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे.