Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की साबरमती जेल में बैरक बदल दी गई है. इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है. अब अतीक को हाई सिक्योरिटी जोन वाली 200 नंबर खोली में रखा गया है. इसी बैरक में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी भी कैद है.
बता दें प्रयागराज में उमेश पाल और उसके 2 सुरक्षाकर्मी की 24 फ़रवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उमेश की पत्नी जया पाल ने माफिया अतीक अहमद, उसके पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों सहित अन्य 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.