Akhilesh Yadav on Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में हुई हत्या को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Goverment) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्हें बिना लिए हुए इस हत्या अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि UP में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं. उधर, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी अतीक और उसके भाई की हत्या को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि क्या ये लोकतंत्र में संभव है? जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट हैशटैग #जंगल_राज का भी इस्तेमाल किया है.