Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और उसके भाई अशरफ अहमद (ashraf ahmed) की सरेआम हुई हत्या के बाद से ही यूपी पुलिस (UP Police) सवालों के घेरे में है. इस बीच इस हत्याकांड और साल 2017 से यूपी में हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई है. वकील विशाल तिवारी (Vishal Tiwari) की ओर दायर इस याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. अदालत इस पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा. याचिका में इन मामलों की जांच के लिए कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में कमिटी बनाने की मांग की गई है.
अतीक अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या
दरअसल बीते 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से विपक्षी दलों (opposition parties) ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. इससे पहले ही बीते 24 फरवरी की उमेश पाल की प्रयागराज में ही सरेआम हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Mukul Roy Missing: 'लापता' हैं टीएमसी नेता मुकुल रॉय! आखिर कहां गायब हैं पूर्व रेल मंत्री?