माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मार कर की गई हत्या पर यूपी पुलिस का बयान सामने आया है. अतीक और अशरफ की हत्या पर यूपी पुलिस सीधे तौर पर कुछ कहने से फिलहाल बचती जनर आ रही है. प्रयागराज के एसएसपी ने कहा है कि हम आला अफसरों से बात कर आधिकारिक तौर पर कुछ बता पाएंगे.
बता दें कि अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है.