'बाहुबली' अतीक़ अहमद (Atique Ahmed ) के बेटे असद अहमद (Atique Ahmed Son Asad Ahmed)और उसके शॉर्प शूटर गुलाम को यूपी STF गुरुवार को झांसी में हुए एनकाउंटर (Encounter in Jhansi) में ढेर कर दिया. असद को उमेश पाल मर्डर केस (umesh pal murder case) में मास्टरमाइंड माना जा रहा है...
बीते 24 फरवरी को हुए इस हत्याकांड के बाद से दोनों फराऱ थे और पुलिस ने उन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा की असद कौन था जो बीते एक महीने से योगी की पुलिस के लिए मोस्टवांटेड बना हुआ था?
आप ये जानकर चौंक सकते हैं कि उमेश पाल हत्याकांड से 15 दिनों पहले तक असद का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं था लेकिन 24 फरवरी 2023 के बाद सबकुछ बदल गया...
मोस्ट वांटेड असद की क्राइम कुंडली
असद अहमद अतीक अहमद का तीसरा बेटा था
असद से बड़े दो भाई थे- उमर अहमद और अली अहमद
दोनों भाइयों के सरेंडर के बाद अतीक गैंग की कमान संभाली
इससे पहले उसने लखनऊ के ही एक स्कूल से पढ़ाई की
पढ़ाई के लिए वो विदेश जाना चाहता था पर पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ
उमेश पाल मर्डर केस की योजना अशफाक ने बनाई, अंजाम असद ने दिया
उमेश पाल पर गोलियां बरसाते CCTV फुटेज में साफ दिखा
डेढ़ महीने से फरार असद पर 5 लाख का इनाम घोषित था
अतीक परिवार के किसी सदस्य पर ये सबसे बड़ी इनामी राशि