Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ahmed and Ashraf murder case) के तीन आरोपियों में से एक सनी के तार लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Vishnoi Gang) से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक सनी का संपर्क लॉरेंस विश्नोई गैंग से भी है. दरअसल, अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस ZIGANA पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसी का प्रयोग पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में भी किया गया था. हत्या का आरोप लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर लगा है.
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ को आज किया जाएगा सुपुर्द ए खाक, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात