Atiq Ahmad Shot Dead: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद है साथ ही पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज पहुंच गए हैं.
Atiq Ahmad Death Story: हमलावरों ने अतीक को मारने का कैसे बनाया प्लान, कस्टडी में आते ही खोला राज ?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं साथ ही सीएम ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की. यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम योगी की ये बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई.इस मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं.