Atiq Murder Case: गैंगस्टर भाई अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में लापरवाही को लेकर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है. इनमें शाहगंज SO अश्विनी कुमार सिंह, दो सब इंस्पेक्ट और दो दारोगा शामिल है. दरअसल, मामले की जांच कर रही SIT की टीम मे मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की और उसके बाद ये कार्रवाई की गई.
Atiq Murder Case: 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारे
वहीं बुधवार को अतीक-अशरफ की सरेआम हत्या करनेवाले तीनों हमलावरों को 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या के तीन आरोपियों को प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेश किया गया था, पुलिस ने तीनों आरोपियों की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी.