Atiq Murder Case: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने जांच के लिए SIT बनाई है.
ये भी पढ़ें: Atiq Murder Case: SIT करेगी अतीक और अशरफ की हत्या की जांच, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ को अतीक के रिमांड के दौरान जानकारी मिली थी कि अतीक अहमद का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम ही उसका सारा नेटवर्क संभालता था, वहीं तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन किया गया है, जो इस वारदात की जांच कर 2 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. बता दें कि पुलिस सिक्योरिटी की मौजूदगी में शनिवार को सरेआम बीच सड़क पर अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.