गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या करनेवालों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. इस बीच खबर है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरुण मौर्या कभी कासगंज के सोरो क्षेत्र में भीख मांग कर गुजारा करता था. अरुण सोरो क्षेत्र के बघेला पुख्ता गांव का रहने वाला है.
आरोपी अरुण की चाची लक्ष्मी ने बताया कि कभी कभी अरुण मौर्या यहां आता था, वो सोरों क्षेत्र में भी रहता था और बुरे आर्थिक हालात के दिनों में वहां भीख भी मांगी है. उन्होंने बताया कि बाद में वो दिल्ली चला गया और काफी वक्त से गांव नहीं लौटा. फिलहाल इस गांव में पुलिस का जमावड़ा है, अरुण के परिजनों और पड़ोसियों से उसके बारे में जानकारी ली जा रही है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.