Delhi Liquor Policy: आप नेता आतिशी का आरोप- शराब कारोबारी ने घोटाले का पैसा BJP को दिया

Updated : Mar 23, 2024 11:00
|
Editorji News Desk

Delhi Liquor Policy: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए हैं. दिल्ली शराब नीति पर बोलते हुए आतिशी ने कहा कि 'केजरीवाल को एक व्यक्ति के बयान पर अरेस्ट किया गया है, लेकिन 'आप' के किसी नेता के पास कोई मनी ट्रेल का एक रुपया तक नहीं मिला है'.

आतिशी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर है. वो है शरत चंद्र रेड्डी, जो कि अरबिंदो फार्मा के एमडी हैं. शरत चंद्र रेड्डी एपीएल हेल्थ केयर और यूजिया फार्मा के भी मालिक हैं.'

'शरत चंद्र रेड्डी को शराब आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुछ दुकानों का ठेका मिला. उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ में शरत ने कहा कि वह अऱविंद केजरीवाल से कभी मिले ही नहीं. केजरीवाल से ना मिलने की बाद पर अगले ही दिन ईडी ने शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया. शरत को कई महीने जेल में रखा.'

आतिशी ने कहा, 'जेल में कई दिन बिताने के बाद शरत रेड्डी ने बयान बदलकर कहा कि वह केजरीवाल से मिले हैं. साथ ही घोटाले को लेकर केजरीवाल से मिलीभगत की है. इसके बाद शरत रेड्डी को जमानत मिल जाती है.'

आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बयान के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. दो साल में अब तक एक भी रुपया किसी भी छापेमारी से नहीं मिला है.

आतिशी ने बताया, मनी ट्रेल कहां है?

आतिशी ने बताया, 'शरत चंद्र रेड्डी की कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी के बैंक अकाउंट में इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर पैसे दिए हैं. शरत चंद्र रेड्डी ने साढ़े 4 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड एक्साइज पॉलिसी बनने के बाद बीजेपी को दिए. फिर गिरफ्तार होने के बाद 55 करोड़ रुपये के बॉन्ड भारतीय जनता पार्टी को दिए.'

आतिशी ने कहा, 'मैं बीजेपी को चैलेंज कर रही हूं, ईडी को चैलेंज कर रही हूं कि आज शराब घोटाले की मनी ट्रेल मिल गई है. सारा पैसा बीजेपी के अकाउंट में गगया है. तो ईडी, भारतीय जनता पार्टी को आरोपी बनाए और ईडी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे.'

इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल के बाद अब इस AAP नेता पर ED ने कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर मारा रेड
 

Atishi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?